अमरीश
हरिद्वार, 10 अप्रैल। कोरोना महामारी से पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लाॅकडाउन किए जाने से गरीब मजदूरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में धर्मनगरी हरिद्वार में प्रशासन की मदद से जरूरतमंद लोगों के लिये सामाजिक संस्था भोजन उपलब्ध करवा रही हैं। ऐसे में भी कुछ लोग बेवजह घूमने से बाज नही आ रहे है। गरीबों को खाना बांटने के नाम पर घूमते दिखाई दे रहे हैं। जिससे प्रशासन को लॉक डाउन का पालन कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी द्वारा जो सामाजिक संस्थाएं प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत भोजन वितरित कर रही हैं।
उनके लिये गुलाबी रंग के पास जारी करने के आदेश दिये है। जिससे बेवजह सड़को पर घूमने वालों पर लगाम लगेगी। जिला उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव द्वारा पास बनाये जाएंगे। जिनको नोडल अधिकारी भी बनाया गया है। नरेंद्र यादव का कहना है जिलाधिकारी के निर्देश पर सामाजिक संस्थाओं के लिये गुलाबी रंग के पास जारी किये गये हैं। जिससे संस्थाओं को नियंत्रित करने के साथ साथ उनका रिकॉर्ड जनपद में रखने के लिये भी ये कदम उठाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा अगर कोई बिना पास भोजन वितरित करते पाया गया तो उस पर उक्त नियम को तोड़ने के लिये कार्यवाही भी की जायेगी।


