मांगों को लेकर लघु व्यापारियों ने किया नगर निगम में प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


निगम प्रशासन की लापरवाही से लघु व्यापारियों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ-चोपड़ा
हरिद्वार, 11 जुलाई। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में लघु व्यापारियों ने 9 सूत्रीय मांगों को नगर निगम में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान संजय चोपड़ा ने कहा कि बीती 29 जून की फेरी समिति की बैठक में लिए निर्णय लिया गया था कि लघु व्यापारियेां को 4 कैटेगरी में विभाजित कर 1 जुलाई से नगर निगम प्रशासन की और से लघु व्यापारियों का पंजीकरण कर उन्हें लाईसेंस व परिचय पत्र दिए जाएंगे।

लेकिन निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से 10 दिन बीत जाने के उपरांत अभी तक किसी भी लघु व्यापारी को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना का संरक्षण नहीं दिया गया है। जोकि चिंता का विषय है। चोपड़ा ने कहा कांवड़ मेले के दृष्टिगत उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार प्रथम चरण में डेढ़ हजार लघु व्यापारियों को लाईसेंस दिए जाएं

। इससे जहां उनकी आय बढ़ेगी वहीं लघु व्यापारी पुलिसिया उत्पीड़न के शोषण से मुक्त होकर राज्य सरकार के संरक्षण में अपना स्वरोजगार कर सकेंगे। सहायक नगर आयुक्त एवं नगरीय फेरी समिति के प्रभारी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद ने प्रदर्शन कर रहे लघु व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि आने 13 व 14 जुलाई से लघु व्यापारियों को लाइसेंस आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अन्य बिन्दुओं के अनुपालन की प्रक्रिया को भी तेज किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आवेदन फार्म, परिचय पत्र, टोकन आदि छपवाने के लिए संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। प्रदर्शन करने वाले लघु व्यापारियों में सुबोध गुप्ता, लालचंद, राजू जैन, सुमित कुमार, मनोज, अनिल सैनी, हरिकिशन कश्यप, चंदन रावत, जयसिंह बिष्ट, विजय कुमार, सुरेंद्र सिंह, धर्मपाल, राजकुमार, अशोक शर्मा, वीरेंद्र रावत, लक्ष्मण राणा, तारक राय, मनीष शमार्, भूरा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *