सस्ते गल्ले की दुकानों को खुले रखने के समय में छूट प्रदान करें सरकार- नवीन चंचल

Haridwar News
Spread the love


अमरीश

हरिद्वार, 18 मई। आम आदमी पार्टी नेता नवीन चंचल एडवोकेट द्वारा मांग की गई है कि कर्फ्यू के दौरान सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को अधिक समय तक खुले रखने में सरकार छूट प्रदान करें। ताकि लोगों को राशन मिलने में परेशानी का सामना न करना पड़े। कोरोनावायरस की मार इस समय पूरा राज्य झेल रहा है। कोरोना की दूसरी लहर ने आम आदमी की जीवन शैली को बदलकर रख दिया है। कोरोनाकाल में रोजगार चैपट हो गये हैं। इस कारण उनकी आर्थिक स्थिति बद से बद्तर हो गई है।

लगातार बन्दी के चलते रोजाना मजदूरी करने वाले लोग रोजी रोटी के लिए परेशान हैं। इस कमर तोड महंगाई में परिवार का पालन पोषण करना एक चुनौती साबित हो रहा है। ऐसे वक्त में गरीब परिवारों के लिए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान ही एक मात्र सहारा है। जहां से किसी तरह सस्ती खाद्य सामग्री खरीदकर गरीब दो वक्त के खाने का इंतजाम बामुश्किल कर पाते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सस्ते गल्ले की दुकानों का समय समिति किया गया है। इस कारण लम्बी कतारों में खड़े-खड़े ही लोगों का सारा वक्त गुजर जाता हैं और नम्बर आने पर दुकान बंद हो जाती हैं। इस कारण सभी को राशन नहीं मिल पाता है।

इस आपदा में कोई परिवार भूखा न रहे, इसलिए कर्फ्यू के दौरान राशन की दुकानों को खुले रखने के समय में छूट को बढ़ाया जाना जनहित में आवश्यक है। ताकि लोगों को उनके हिस्से का पर्याप्त राशन मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *