विडियो :-वाम मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 17 अक्टूबर। कम्युनिस्ट पार्टी के गठन के सौ साल तथा 1917 में हुई रूसी क्रांति के 103 साल पूरे होने पर सीपीआई एवं सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप सरकार पर जनविरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया। सीपीआई के जिला मंत्री विजयपाल सिंह ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए के कार्यकाल में देश को बदतर हालातों का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई के कारण गरीब मजदूर वर्ग को कठिन हालातों का सामना करना पड़ रहा है।

गरीबों के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। पूंजीपतियों के हितों को संरक्षण दे रही केंद्र सरकार इस सबसे बेपरवाह होकर शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंक, बीमा, रेलवे जैसे तमाम सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण के नाम पर काॅरपोरेट घरानों को सौंप रही है। सरकार ने काले धन के खात्मे के नाम पर नोटबंदी तथा समान टैक्स के नाम पर जीएसटी लागू कर देश के आर्थिक हालात को संकट में डाल दिया है। सीपीआईएम के जिला मंत्री आरसी धीमान ने कहा कि कोरोना महामारी की आड़ मं जनता को उसके लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।

सरकार की नीतियों का विरोध करने वालों पर झूठे मुकद्मे लगाए जा रहे हैं। पंूजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए श्रमिकों, किसानों, गरीबों, मध्यम वर्गीय जनता को अभावों में जीने के लिए मजबूर किया जा रहा है। सरकार की गलत नीतियों के चलते देश आर्थिक मंदी, बेरोजगारी व महंगाई के दुष्चक्र में फंसता जा रहा है। बहुराष्ट्रीय कंपनियों को बढ़ावा देने की नीति से स्थानीय उद्योग जगत निराश है। छोटे मझोले व्यापारी संकट में है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष को तेज किया जाएगा। इसी तरह के हालात में 1917 में हुई रूसी क्रांति के फलस्वरूप गरीब, मजूदरों के अधिकार बहाल हुए तथा निजीकरण जैसी पूंजीवादी व्यवस्था का खात्मा हुआ।

प्रदर्शन करने वालों में एसएस वर्मा, एमएस त्यागी, मुनरिका यादव, टीके वर्मा, केके लाल, सुशील कुमार, भगवान जोशी, कालूराम जैपुरिया, विक्रम नेगी, मदन सिंह खालसा, गुरमीत, संदीप चैधरी, सौरभ त्यागी, पीडी बलूनी, लालदीन, आरपी जखमोला, कय्यूम खान, खलील हैदर, एमपी जखमोला, डीपी रतूड़ी, हरीशचंद्र, इमरत आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *