व्यापारियों व होटल स्टाफ को सेनेटाईजर वितरित किया

Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 17 मार्च। होटल सिटी सेंटर हरिद्वार के प्रबंधक पूर्व सभासद सुभाष चंद व मैनेजर कुलदीप सिंह ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए व्यापारियों व होटल कर्मचारियों को सेनेटाइजर, फिटकरी, साबुन आदि वितरित कर सभी से कोरोना वायरस से बचाव हेतु सावधानियां बरतने की अपील की। इस दौरान पूर्व सभासद चंद ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथों को सैनिटाइजर और फिटकरी से अच्छी तरह से हाथ धोएं और जरूरत पड़ने पर मंूह पर मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी है। इसलिए बाहर से बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं। ऐसे में सभी होटल स्वामियों का दायित्व है कि होटल में ठहरने वाले यात्रियों व होटल स्टाॅफ को कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ बचाव के उपाय करें।

भाजपा नेता श्याममल दबोड़िए ने कहा कि जागरूकता से ही कोरोना वायरस के प्रकोप को कम किया जा सकता है। अपने हाथों को बार बार सेनेटाईर से धोना चाहिए। आसपास के वातावरण को भी साफ सुथरा रखें। होटल स्वामी यात्रियों की सुविधाओं के लिए होटल में सेनेटाईजर व मास्क उपलब्ध कराएं। राज्य सरकार लगातार कोरोना वायरस को लेकर आम जनमानस को प्रेरित कर जागरूक करने का काम कर रही है। मोबाईल रिंग टोन से भी लोगों को हाथ धोने की अपील की जा रही है। इस दौरान राजीव मनोचा, मुकेश मनोचा, मोना, अखिल, अभिषेक, ओमकार, संदीप, जगदीश, स्वराज, कुणाल आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *