शिवसैनिकों ने की रेल हादसे में मारे गए युवकों के परिजनों 50 लाख मुआवजा देने की मांग

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 8 जनवरी। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सीतापुर फाटक के पास हुए रेल हादसे में मारे गए प्रत्येक युवक के परिजनों को पचास लाख रूपए मुआवजा, परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी व लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।

हादसे में मारे गए युवकों के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे शिवसेना जिला प्रमुख अशोक शर्मा, प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर चौहान, आबाद कुरैशी, संजय चौहान, अनिल गुप्ता, रवि बक्शी, नरेंद्र शर्मा, राजेश भट्ट आदि ने कहा कि हादसे पर दुख जतात हुए इसके लिए रेलवे की लापरवाही को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि लापरवाही के कारण हुए हादसे में सीतापुर के चार युवकों की तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी।

उन्होंने कहा कि हादसे के लिए दोषी रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मुकद्मा दर्ज किया और परिजनों को मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए। रेलवे को ट्रेन का ट्रायल कराने से पहले एनांउसमेंट कर रेल लाईन के आसपास बसे लोगों को जागरूक करना चाहिए था। एनाउंसमेंट कर इस जघन्य हादसे रोका जा सकता था। लेकिन रेलवे ने ऐसा नहीं किया। जिससे विभाग की घोर लापरवाही साबित होती है। यदि पीड़ित परिवारों की मदद नहीं की गयी तो शिवसेना आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *