विडियो:-दिगंबर जैन संत के सानिध्य में आयोजित श्री महामृत्युंजय महाआराधना संपन्न

Dharm
Spread the love


हरिद्वार, 13 अक्तूबर। जैन संत आचार्य सौभाग्य सागर महाराज एवं स्थविर संत सुरत्नसागराचार्य महाराज, ससंघ के सानिध्य में 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक पांच दिवसीय श्री महामृत्युंजय महाआराधना का आयोजन गोविंदपुरी स्थित गोविंदघाट पर भव्यता के साथ किया गया।

10 अक्टूबर को बृहद मंडप प्रतिष्ठा, देवआवाहन विधि, नवग्रह संबंधित नवकुंड स्थापना की गई एवं आचार्य श्री के माध्यम से श्री महामृत्युंजय बीजाक्षरों की हीलिंग जनकल्याण हेतु दी गई। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि इसके प्रभाव से इस अनुष्ठान में सम्मिलित होने वाले भक्तगण अपने रोगों से शीघ्र मुक्ति पाएंगे।

इस दौरान आचार्य ने कहा कि अपनी वर्तमान स्वास्थ्य रिपोर्ट तैयार रखें और पांच दिवसीय हवन संपन्न होने पर पुनः रिपोर्ट करायें निश्चित ही आपको स्वास्थ्य संबंधी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। 13 अक्टूबर को हवन सम्पन्न होने पर लोग अचंभित रह गए वास्तविकता में स्वास्थ्य सम्बन्धी सकारात्मक परिणाम अनुभव किए।

इस दौरान संदीप जैन, बालेशचंद्र जैन, जे.सी. जैन, सतीशचंद्र जैन, संदीप जैन, अशोक जैन, नितेश जैन, विजय जैन, ओंकार जैन, रवि जैन, शुभम जैन सहित अनेक भक्त शामिल हुए। जनकल्याण एवं विश्व शांति की भावना से आयोजित अनुष्ठान के संपन्न होने पर गोविंदघाट से ललतारौपुल स्थित जैन मंदिर तक भव्य रथयात्रा निकाली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *