जन-जन के आराध्य हैं भगवान शंकर-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

Dharm Haridwar News
Spread the love

कमल खडका


हरिद्वार, 24 अगस्त। श्रावण माह संपन्न होने पर बिल्केश्वर महादेव मंदिर में विधि-विधान के साथ जलाभिषेक और पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की गई। इस दौरान आम श्रद्धालुओं के साथ एसएसपी सहित तमाम आला अधिकारियों ने मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर संतों से आशीर्वाद लिया। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भगवान शंकर जन-जन के आराध्य हैं।

श्रावण माह संपन्न होने पर प्रतिवर्ष मंदिर में रुद्राभिषेक और पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है। उन्होंने बताया कि पौराणिक बिल्केश्वर महादेव मंदिर में स्थित गौरीकुंड में स्नान व बेलपत्र चढ़ाने मात्र से महादेव प्रसन्न हो जाते हैं और भक्त की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। गौरीकुंड के जल के स्मरण मात्र से गंगा स्नान का फल मिलता है। शिव की सच्चे मन व श्रद्धा से भक्ति करने वाले को ही महानाग के दर्शन होते हैं। शिवरात्रि व श्रावण मास में यहां भगवान शंकर का रुद्राभिषेक व अनुष्ठान किया जाता हैं।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, नगर कोतवाल अमरजीत सिंह, हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी ने मंदिर में पहुंचकर पूजा कर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से आशीर्वाद लिया। बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के व्यवस्थापक दिगंबर बलवीर पुरी महाराज ने बताया कि इस बार मंदिर में श्रद्धालुओं को स्वच्छता के लिए विशेष तौर पर जागरुक किया गया है। केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के निदेशक राजकुमार शर्मा के साथ कॉलेज की छात्राओं के सहयोग से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को अविरल गंगा में प्लास्टिक अपशिष्ट को कम करने के प्रति जागरुक किया। इस अवसर पर दिगंबर पुनीत पुरी, दिगंबर अखिलेश वन, करण भारती, वीरेंद्र पुरी, सुधीर पुरी, अर्जुन पुरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *