स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में महाविद्यालय ऋषिकेश की चंद्रिका राणा ने प्रथम तथा वैशाली लखेड़ा ने किया तृतीया स्थान हासिल

Haridwar News
Spread the love


अरविंद

ऋषिकेश, 10 अक्टूबर। पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता विषय पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का विषय चयन राष्टीय एकता के अग्रदूत महात्मा गांधी एवं भारत को राष्टीय एकता के सूत्र में बांधने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को दृष्टिगत रखते हुए किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 38 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

09 अक्टूबर को जूम मीटिंग के माध्यम से परिणामों की घोषणा की गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महाविद्यालय ऋषिकेश की छात्रा चंद्रिका राणा ने प्राप्त किया, द्वितीया स्थान कोटद्वार महाविद्यालय की छात्रा जीनत ने प्राप्त किया व तृतीया स्थान महाविद्यालय ऋषिकेश की छात्रा वैशाली लखेड़ा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा राष्टीय एकता पर बनाये गए सभी स्लोगन पोस्टरों को वैविध्यपूर्ण प्रदशित किया गया। पुरुस्कार वितरण समाहरोह में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुधा भारद्वाज ने राष्ट्रीय एकता पर अपने विचार रखते हुए सभी प्रतिभागियों को शांतिपूर्ण सहअस्तित्व हेतु प्रेरित किया।

क्लब की समन्वयक डॉ. वंदना शर्मा ने वर्तमान परिदृश्य में राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संयोजन तथा संचालन क्लब की संयोजिका डॉ. पूनम पाठक ने किया। आयोजन सचिव डॉ. सतेन्द्र कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. कलिका काले, डॉ. प्रीतम कुमारी, डॉ. सकुंज राजपूत द्वारा घोषित किया गया। आयोजन समिति की अन्य सदस्य डॉ. राकेश कुमार भट्ट, डॉ. अंजू भट्ट, डॉ. सीमा पाण्डेय, डॉ. किरण जोशी आदि उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम विद्या की देवी सरस्वती जी की वंदना रूप मंगलाचरण से प्रारंभ होकर प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण तक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *