10 लाख रूपए कीमत की स्मैक सहित तस्कर दबोचा

Crime
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 22 अक्तूबर। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रूपए है। गिरफ्तार आरोपी यूपी के बिजनौर जनपद का रहने वाला है और वर्तमान में ज्वालापुर के सुभाषनगर में रहकर स्मैक तस्करी के धंधे को अंजाम दे रहा था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी परमेंद्र डोबाल ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीम द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर गेट से गिरफ्तार किए गए अभिषेक पुत्र राजीव सिंह निवासी ग्राम चांदपुर स्याउ चांदपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी गली नंबर ए-1 सुभाष नगर के कब्जे से 102 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है। जिसकी बाजार कीमत दस लाख रूपए से अधिक है।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर से पूछताछ के बाद ड्रग सिंडिकेट की बड़़ी मछलियां पुलिस के रडार पर हैं। समाज में स्मैक का जहर घोलने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, एसआई वजिन्द्र नेगी, कांस्टेबल सुनील शर्मा, रोहित कुमार व दिनेश कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *