राजेश
हरिद्वार, 13 मई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश अनुसार समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ललतारो पुल स्थित शहर सपा कार्यालय पर जरूरतमंद परिवारो को खाद्य राशन सामग्री वितरित की। समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने बताया कि 200 जरूरतमंद परिवारो को खाद्य सामग्री वितरित की गयी है।

लाॅकडाउन में आगे भी सपा जरूरतमंद परिवारों की मदद करती रहेगी, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। उन्होंने कहा कि करोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना सेवाएं दे रहे डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी, बैंक कर्मी, नर्स, पत्रकार सहित जो भी व्यक्ति इस संकटकाल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनका सम्मान करें।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष डा.राजेंद्र पाराशर ने लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टंेसिंग का ध्यान रखने की अपील करते हुए कहा कि मौजूदा हालात अत्यधिक गंभीर हैं। ऐसे में समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों को गरीबों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। इसी उद्देश्य को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रहे हैं। इस मौके पर लव दत्ता, श्रवण शंखधार, महंत शुभम गिरी, कपिल शर्मा, हरिओम बंसल, सोमनाथ प्रधान, सचिन मिश्रा सहित समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


