थानाध्यक्ष विकास भारद्वाज

कोरोना संकट काल में मानवता की मिसाल भी पेश कर रही पुलिस

Social
Spread the love

गौरव रसिक

कनखल थाना प्रभारी विकास भारद्वाज ने तीस परिवारों को उपलब्ध कराया राशन

हरिद्वार, 14 मई। कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में चिकित्सकों के साथ पुलिसकर्मी भी योद्धा की तरह मैदान में डटे हुए हैं। अपनी सुरक्षा की चिंता किए बिना पुलिसकर्मी बिना विश्राम किए लोगों को कोरोना से बचाने के लिए डयूटी कर रहे हैं। कानून व्यवस्था बनाएं रखने के साथ-साथ लॉकडाउन का पालन करवाना भी पुलिस की प्राथमिकता है। इसके अलावा राशन का संकट झेल रहे परिवारों की मदद भी पुलिसकर्मी कर रहे हैं।

कॉस्टेबल जसविंदर सिंह

ऐसे ही कुछ परिवारों की मदद कर कनखल थाना प्रभारी विकास भारद्वाज ने मानवता की मिसाल पेश की है। एसएचओ विकास भारद्वाज ने बताया कि मातृसदन रोड़ से एक परिवार की ओर से आयी फोन काॅल पर राशन दिलाने की मांग की गयी। फोन करने वालों ने बताया कि घर में राशन नहीं होने के कारण पूरा परिवार भूखा है। हमारी कुछ मदद की जाए। थाना प्रभारी विकास भारद्वाज अपनी तरफ से परिवार को कच्चा राशन देने पहुंचे तो आसपास के और लोगों ने भी उनसे मदद की गुहार लगायी। लोगों ने बताया कि वे लोग बाहर से शहर में मजदूरी करने आए थे। जितना राशन ओर पैसा था, बच्चों का भरण पोषण में खर्च कर दिया है।

कॉस्टेबल पंकज देवली

अब खाने को कुछ भी नहीं है। थाना प्रभारी विकास भारद्वाज उनकी  मजबूरी को सुनकर भावुक हो गए और 30 परिवारों की सूची बनाकर उन्हें भी राशन उपलब्ध कराया। सभी को 10 किलो आटा, 1 किलो रिफाइंड, हल्दी, नमक, मिर्च, दालें ,चावल, रस, ब्रेड आदि दिया गया। यही नहीं उन्होंने भोजन वितरण करने वाली संस्थाओं के सहयोग से चावल के कट्टे भी उन्हें उपलब्ध कराए। थाना अध्यक्ष विकास भारद्वाज ने कहा कि इस समय कोरोना के संक्रमण से दूसरों को बचाने के साथ पुलिस के सामने खुद को बचाना भी चुनौती से कम नहीं है। इन हालात में भी पुलिस अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही है। 

जगजीतपुर पुलिस चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह रावत

जगजीतपुर पुलिस चैकी के प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते अब ज्यादा समय तक ड्यूटी करनी पड़ती है। लेकिन इसे लेकर उन्हें किसी भी तरह की शिकायत नहीं है। कोरोना से जंग जीतने के लिए इससे भी ज्यादा समय तक ड्यूटी करने को तैयार हैं। डयूटी के साथ परिवार के साथ भी सामंजस्य बनाकर रखा जा रहा है। ताकि उन्हें किसी तरह परेशानी ना हो। कांस्टेबल पंकज देवली व जसविंद्र सिंह ने बताया कि व्यस्तता के चलते कई बार खाना तक नहीं खा पाते हैं। इसके बावजूद पूरी निष्ठा के साथ डयूटी कर रहे हैं। कोरोना को हराने के लिए लोगों से लाॅकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए कई बार सख्ती भी करनी पड़ती है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *