एसएसपी ने दिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 7 अप्रैल। लाॅकडाउन के चलते सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करा रही पुलिस कर्मचारियों व अधीनस्थों डयूटी पर तैनात पुलिकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई ने जायजा लेते हुए पुलिसकर्मियों को उचित दिशा निर्देश दिए। सेंथिल अबुदई ने कहा कि अपने डयूटी प्वाइंटों पर तैनात रहें। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई को भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को आमजन की सेवा के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए राशन की दुकानों, मेडिकल स्टोर, फल सब्जी, फड़ लगा रहे व्यापारियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता को समझाया जाए। उन्होंने डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की दिक्कतों को भी जाना। भोजन पानी की व्यवस्था की भी जानकारियां जुटायी।

एसएसपी सेंथिल अबुदई ने कहा कि डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी जनता के साथ अपना व्यवहार सही रखें। पीड़ित व्यक्ति को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। सड़कों पर गरीब असहाय निर्धन परिवार निवास करते हैं। उनके भोजन की व्यवस्था को भी सुचारू रूप से लागू कराया जाए। घूमंतू लोगों को सहायता पहुंचाने भी पुलिस अपना सहयोग प्रदान करे। एसएसपी ने भगत सिंह चैक, हरकी पैड़ी, रानीपुर मोड़, ज्वालापुर जटवाड़ा पुल आदि क्षेत्रों का जायजा लेते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन कराने की जानकारियां पुलिस कर्मचारियों से साझा की। इस दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय सिंह एवं पुलिस के दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *