डीजीपी अशोक कुमार के तुरंत एक्शन से आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की जान बची

Crime
Spread the love

तनवीर

आत्महत्या की धमकी देने वाले व्यक्ति को हरिद्वार पुलिस ने 40 मिनट में तलाशा बचाई जान

हरिद्वार :-डीजीपी अशोक कुमार की संवेदनशीलता सामने आयी है। आत्महत्या करने जा रहे शख्स की जान बचाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। डीजीपी अशोक कुमार को हैदराबाद पुलिस से फोन पर सूचना मिली कि हैदराबाद निवासी एक व्यक्ति मानसिक तनाव के चलते हरिद्वार में गंगा नाम के किसी होटल में आत्महत्या करने के इरादे से रुका हुआ है।

डीजीपी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए SSP हरिद्वार को व्यक्ति को तलाश करने के निर्देश दिए। 40 मिनट के भीतर होटल गंगा एजोर के एक कमरे से व्यक्ति को परेशान अवस्था में पुलिसकर्मियों ने ढूंढ लिया और अपने साथ ले आये, जहां उसकी काउंसलिंग की गई।और मनुष्य जीवन के महत्व को समझाते हुए उसको आत्महत्या जैसे कदम नही उठाने पर राजी किया।

उस व्यक्ति की हालत जब कुछ सही हुई, तो उसके रुड़की मे रह रहे भाई को बुलाकर उसे उनके सुपुर्द किया। परिजन व्यक्ति को लेने पहुंचे तो परिवार ने डीजीपी अशोक कुमार एवं पुलिस टीम की सराहना की। परिवार व्यक्ति के इस तरह बिना बताए घर से चले जाने से काफी परेशान था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *