स्वामी अरूण गिरी बनेंगे आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर

Dharm
Spread the love

राकेश वालिया

स्वामी अरूण गिरी के आचार्यत्व में आगे बढ़ेगा आह्वान अखाड़ा-श्रीमहंत सत्यगिरी
सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूष मेरे लिए पूज्यनीय एवं आदर्श हैं-स्वामी अरूण गिरी

हरिद्वार, 10 मार्च : शनिवार को सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों के सानिध्य में महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज को श्री पंच दशनाम आह्वान अखाड़े का आचार्य महामंडलेश्वर नियुक्त किया जाएगा। शनिवार को होने वाले पट्टाभिषेक समारोह में संत महापुरूष तिलक चादर प्रदान कर स्वामी अरूण गिरी का आचार्य महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक करेंगे।

जानकारी देते हुए आह्वान अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्यगिरी महाराज ने बताया कि पट्टाभिषेक कार्यक्रम में सभी तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। श्रीमहंत सत्यगिरी ने कहा कि सनानत धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में अखाड़ों की अहम भूमिका है। स्वामी अरूण गिरी महाराज विद्वान संत हैं। उनके आचार्यत्व में श्री पंच दशनाम आह्वान अखाड़ा आगे बढ़ेगा और सनातन धर्म संस्कृति के उत्थान में योगदान करेगा। महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज ने कहा कि सभी संत उनके लिए पूज्यनीय हैं। जो जिम्मेदारी आह्वान अखाड़े द्वारा उन्हें सौंपी जा रही है।

संत महापुरूषों के सहयोग से जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में योगदान करेंगे। इस दौरान सभापति श्रीमहंत पूनम गिरी महाराज, थानापति महंत आकाश गिरी, श्रीमहंत भारद्वाज गिरी, श्रीमहंत राजेशगिरी, श्रीमहंत राजेद्र भारती, श्रीमहंत शिवेश गिरी, श्रीमहंत कैलाश पुरी, श्रीमहंत भोला गिरी, श्रीमहंत सुन्दर पुरी, श्रीमहंत प्रयाग भारती, श्रीमहंत श्याम गिरी सहित अखाड़े के कई संत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *