किसानों के एकजुट संघर्ष की जीत है कृषि कानूनों की वापसी-इरशाद अली

Politics
Spread the love

गौरव रसिक


हरिद्वार, 20 नवम्बर। भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान के कार्यकारी जिला अध्यक्ष इरशाद अली ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा से देश भर के किसानों के एकजुट संघर्ष की जीत है। ग्राम किशनपुर में यूनियन के प्रदेश प्रभारी यशपाल सिंह की अध्यक्षता व पूर्व राज्यमंत्री डा.दर्शन कुमार के संचालन में हुई बैठक को संबोधित करते हुए इरशाद अली ने कहा कि एक वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद किसानों को जीत हासिल हुई।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को एमएसपी पर गारंटी की किसानों की मांग को भी पूरा करना चाहिए। यूनियन के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डा.अश्विनी पाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है। किसानों की मांगों को लेकर जल्द ही उत्तराखण्ड में आंदोलन शुरू किया जाएगा।

बैठक में प्रदेश प्रवक्ता हाजी रईस, प्रकाशचंद, नितिन कुमार, मुकेश कुमार, जिला महामंत्री डा.बिजेंद्र चैहान, डा.विकास कुमार, श्रीकांत आर्य, आशु राना, मोहम्मद साबिर, नूरहसन, प्रकाशचंद, मुकेश कुमार, अब्दुल अजीज खान, जानकी नौटियाल, आखिल, मोहम्मद असलम राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *