मेडिकल संचालक सहित तीन गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद

Crime
Spread the love

तनवीर

मादक पदार्थों सट्टा एवं अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ कनखल पुलिस बड़ी कारवाही लगातार कर रही हैं। थाना अध्यक्ष कनखल मुकेश चौहान एवं जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खमेन्द्र गंगवार की सक्रियता के चलते नशीले पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने में सफलता पा रहे हैं

नशीले इंजेक्शन एवं दवाइयों के साथ मेडिकल स्टोर संचालक सहित 3 नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 15 नशीले इंजेक्शन, 639 अल्प्राजोलम टेबलेट, 20 ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल एवं 160 पाई V1 प्लस डाइक्लोविन कैप्सूल बरामद किए हैं। जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खमेन्द्र गंगवार पुलिस टीम के साथ गश्त पर मामूर थे। जगजीतपुर तिराहे के पास से तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम को देखकर तीनों युवक भागने लगे।

पुलिस ने पीछा कर युवकों को धर दबोचा। आरोपी युवकों की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ मिले। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आदिल निवासी पांवधोई ज्वालापुर,सचिन प्रजापति निवासी शेखपुरा कनखल, मयंक बिड़ला निवासी कुमारगड़ा कनखल बताया। थाना अध्यक्ष कनखल मुकेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मयंक बिड़ला नशे के इंजेक्शन एवं दवाइयों का नशा करता हैं। आदिल का सराय गांव में मेडिकल स्टोर है।आरोपी युवकों के पास से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की खेप प्राप्त हुई है। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है। जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खमेन्द्र गंगवार ने कहा कि अवैध नशीले पदार्थों की रोकथाम को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही ऐसे मेडिकल भी चिन्हित किए जाएंगे, जोकि प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बिक्री कर रहे हैं।

पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज खमेन्द्र गंगवार,कांस्टेबल सत्येंद्र रावत,जयपाल सिंह शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *