पंडित पूर्णानंद तिवारी लाॅ कालेज के छात्र- छात्राओं ने ग्रामीणों को दी कानून की जानकारी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को दी कानून की जानकारी
हरिद्वार, 12 जून। ज्वालापुर स्थित पंडित पूर्णानंद तिवारी लाॅ कालेज के छात्र- छात्राओं ने ग्राम जमालपुर कला के पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें बी.ए.एल.एल.बी.अष्टम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने ग्रामवासियों को विधिक जानकारियों से अवगत कराया। मंच संचालन कोकब राव, शिवांगी व देवांशी ने संचालित किया। शिविर में साइबर क्राइम, महिलाओं के अधिकार, मानहानि, सूचना का अधिकार, कानूनी पत्रकारिता, दहेज प्रथा, उपभोक्ता संरक्षण, पोक्सो एक्ट, बाल संरक्षण, यातायात नियमों आदि के संबंध में ग्रामवासियों को विस्तार से जानकारी दी गयी।

शिविर में मुख्य अतिथी ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह ने कहा कि कानूनी जानकारियों से कानूनी साक्षरता का विकास होता है। पूर्णानंद तिवारी लाॅ कालेज का यह सराहनीय प्रयास है। कालेज के निदेशक शिवम शर्मा ने कहा कि शिविर के माध्यम से विभिन्न कानूनी प्रावधानों के संबंधों में अवगत कराना छात्र छात्राओं का एक अच्छा प्रयास है। कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि कानून की विभिन्न बारीकियो से समाज में उत्पन्न भ्रांतियां दूर होती हैं।

शिविर में मुख्य रूप से छात्र राव मेहताब, रूपेश प्रियंका चैधरी, चंद्रिका, प्राची, शिल्पा, गर्वित, रूपेश, शिवानी, अनिकेत, युवराज, पुरवा, अग्रिमा, हितार्थ, सुबी, श्रेया, कार्तिक, आशीष, शिवांगी, ऐश्वर्या, सोहेल, खुशी, शाहरुख, देवांशी, लुईस, शिवानी, आयुषी, फरमान, अंकित, सोनिया, वाणी, दीप्ति, अलीना, राघव, निमित्त, विनय, निजेत ,रितिका आदि छात्र छात्राओं के अलावा कालेज की शिक्षाएं दिव्यांशा, शीतल आदि मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *