आयुर्वेद विवि के कर्मचारियों ने किया नवनियुक्त कुलसचिव का स्वागत

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


लंबित मांगों के निस्तारण की उम्मीद जताई
हरिद्वार, 1 नवम्बर। उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलसचिव राजेश अधाना के कार्यभार ग्रहण करने पर ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज के कर्मचारियों ने बुके देकर व फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया।

डा.अधाना का स्वागत करते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, ऋषिकुल, गुरूकुल आयुर्वेदिक कालेज संयुक्त संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक शिवनारायण सिंह, संयोजक सदस्य केएन भट्ट व सुनीता तिवारी ने कहा कि डा.राजेश अधाना के कुलसचिव बनने से कर्मचारियों में हर्ष की लहर है तथा डीडीओ कोड बहाली की आशा प्रबल हो गई है। कार्मिको को उम्मीद है कि पर्यटन विभाग, परिषद एव पेय जल विभाग की भांति राजकीय कोषागार के माध्यम से वेतन भुगतान की कार्यवाही को गति मिलेगी।

नव नियुक्त कुलसचिव डा.राजेश अधाना ने कहा कि कर्मचारियों की लंबित मांगों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

स्वागत करने वालो में आनंदी शर्मा, मेट्रन शकुंतला वर्मा, चीफ फार्मासिस्ट जेएस नेगी, समीर पांडेय, अनील सिंह नेगी, विनोद कुमार, जयनारायण सिंह, दिनेश कुमार, राकेश भँवर, सतीश कुमार, अजय कुमार, सुमंतपाल, मनोज पोखरियाल,, प्रमोद कुमार, नितिन, अमित कुमार, ज्योति नेगी, मोहित मनोचा, सुदामा जोशी, राजकुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *