ट्रैवल्स व्यवसायियों ने कटोरा लेकर सरकार से मांगी भीख

Politics
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 25 अगस्त। कोरोना के चलते रोजगार नहीं चल पाने से आर्थिक संकट का सामना कर रहे ट्रैवल व्यवसायियों ने सरकार पर मदद नहीं करने का आरोप लगाते हुए अर्द्धनग्न होकर शिवमूर्ति चैक से ललतारौ पुल तक जुलूस निकाला और भीख मांगकर प्रदर्शन किया। इस दौरान गिरीश भाटिया व अभिषेक अहलूवालिया ने कहा कि लाॅकडाउन के चलते चारधाम यात्रा चैपट होने से पर्यटन व्यवसायियों को भारी आर्थक दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बार बार मांग करने के बावजूद सरकार पर्यटन व्यवसायियों की कोई मदद नहीं कर रही है। राज्य के बार्डर सील हैं।

रेल व बसों का संचालन पूरी ठप्प है। ऐसी स्थिति में कारोबार नहीं चलने से पर्यटन कारोबारी परिवार का खर्च तक नहीं चला पा रहे हैं। बैंकों से लिए गए ऋण की किश्तें चुकाना भी मुश्किल हो रहा है। किश्तें नहीं दे पाने पर ऋण देने वाली संस्थाओं द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। जिससे सभी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। विभाष मिश्रा व इकबाल सिंह ने कहा कि पर्यटन कारोबारी बेहद खराब स्थिति का सामना कर रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा की गयी भारी भरकम घोषणओं का कोई लाभ अब तक नहीं मिल पाया है। कारोबारियों की मदद करने के बजाए सरकार अपार संपत्ति के मालिक अखाड़ों को एक एक करोड़ रूपए दे रही हैं। मुख्यमंत्री गैरसैंण में प्लाट खरीदने की सूचना जारी कर रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के चलते व्यापारी सड़क पर आ गए हैं।

ट्रैवल्स व्यवसायियों का कारोबार यात्रियों पर निर्भर है। लेकिन यात्रियों के उत्तराखण्ड नहीं पहुंच पाने के कारण व्यापार पूरी तरह ठप्प है। सरकार किसी प्रकार की राहत देने को तैयार नहीं है। प्रदर्शन करने वालों में बीएस नेगी, राजीव चैधरी, चंद्रकांत शर्मा, नाथीराम सैनी, संतोष ग्रोवर, बलवीर सिंह नेगी, संजय शर्मा, हरीश, नितिन, प्रदीप भाटिया, गुलशन कुमार, विजय, निर्मल सिंह, अवतार सिंह आदि सहित दर्जनों लोग शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *