उत्तराखंड की बेटी करेगी दोहे और चौपाईयों से करेगी उत्तराखंड का बखान

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 15 नवम्बर। उत्तराखंड की महिमा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्णित होने जा रही है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक कालेज के सुप्रसिद्ध शल्य चिकित्सक रहे स्वर्गीय डा.बीएन पाराशर की सुपुत्री अंतर्राष्ट्रीय कवियित्री डा.मीनू पाराशर मानसी अंतर्राष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच द्वारा आयोजित किए जा रहे ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम भारत को जानो में दोहे और चौपाइयों के द्वारा उत्तराखंड का वर्णन करेंगी तथा उत्तराखंड की अनेक विशेषताओं पर प्रकाश डालेंगी।

कार्यक्रम का फेसबुक पर लाईव प्रसारण 16 नवम्बर की शाम 7 बजे से किया जाएगा। इसी क्रम में 21 नवम्बर को केरल राज्य की गाथा दोहे और चौपाइयों के रूप में प्रस्तुत की जाएगी। जिसका संचालन डॉ.मीनू पाराशर अपनी सहयोगी कवयित्री प्रगति टिपनिस के साथ करेंगी।
विश्व के सबसे बड़े ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम भारत को जानो का आयोजन अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच तन्जानिया,कर रहा है। कार्यक्रम में 50 से अधिक देशों के 300 से अधिक कवि, साहित्यकार, गीतकार व व्यवस्थापक हिस्सा ले रहे हैं। 37 दिन चलने वाले आयोजन का उद्घाटन भजन सिंगर अनूप जलोटा ने किया। प्रख्यात कवि सुरेंद्र शर्मा, सुदीप भोला, पंकज शर्मा आदि प्रसिद्ध हस्तियां इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में आ चुकी हैं।
विदित है पूर्व में भी विदेशों में हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार जुड़ी डा.मीनू पाराशर अरब के कतर में रह रही हैं तथा भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार और संवर्धन में योगदान कर रही हैं। डा.मीनू को जयपुर में आयोजित ड्रीम वर्ल्ड प्रोडक्शन द्वारा भारत के सात नागरिकों के साथ राष्ट्र शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त लेखन, सृजन के उनके प्रयासों के लिए अटल स्मृति सम्मान, परमवीर सृजन सम्मान, विश्व रक्षा सम्मान आदि से भी पुरस्कृत किया जा चुका है।
मीनू पाराशर के बड़े भाई और परिजन शिवलोक कालोनी हरिद्वार में रहते हैं और उनके बड़े भाई समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव और सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा.राजेंद्र पाराशर ने उत्तराखंड की संस्कृति का प्रचार प्रसार दोहे और चौपाई के माध्यम से किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय काव्य मंच के आयोजनकर्ताओं को बधाई प्रेषित की है
राजकीय शिक्षक संघ हरिद्वार के पूर्व जिला अध्यक्ष हरेंद्र सैनी ने कहा कि उत्तराखंड का नाम विश्व मंच पर सम्मानित करने के लिए बहन मीनू पाराशर के साथ ही उनके सहयोगियों और परिजनों को भी बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *