विडियो :-उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में जेपी पांडे का योगदान अविस्मरणीय -धीरेंद्र प्रताप

Politics
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 10 नवम्बर। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में जेपी पांडे का योगदान अविस्मरणीय है। स्व.जेपी पांडे की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर प्रेम नगर घाट पर दीपदान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए धीेरेंद्र प्रताप ने कहा कि हरिद्वार उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन कमान संभालने के साथ जेपी पांडे ने हरिद्वार को उत्तराखण्ड में मिलाने में अहम भूमिका निभायी।

उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि जेपी पांडे की याद में हरिद्वार में उनकी आदमकद प्रतिमा लगाई जाए और इसके साथ ही एक सड़क का नामकरण उनके नाम पर किया जाए ।
कार्यक्रम में राज्य में आंदोलनकारी संगठनों के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जेपी पांडे को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए राज्य आंदोलन मे ंउनके अहम योगदान की सराहना की

इस दौरान सतीश जोशी, जगत सिंह, भीमसेन रावत, कमला पांडे, तेज सिंह रावत, नरेंद्र, सोफिया, रविंद्र भट्ट, विजय भंडारी, सुरेंद्र सैनी, देवी प्रसाद भट्ट, पूजा पांडे, देवी प्रसाद व्यास, सरोजिनी जोशी, विमला माल कोटी, बहादुर राम जयपुरिया, सुमित्रा भट्ट सरिता परिहार, कालूराम, केशव देव सेमवाल, महेंद्र सिंह सुमेरिया, कामरेड विजय पाल, कामरेड राकेश वशिष्ठ, सरिता पुरोहित, जगमोहन सिंह नेगी, ईदू वोखंडी, तेज सिंह रावत, शमशेर खान उत्तराखंडी, गोपाल दत्त जोशी सहित बड़ी संख्या में राज्य आंदोलनकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *