कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 8 दिसम्बर। श्री निरंजनी रामलीला संस्था की और से चरण पादुका मंदिर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने किया। इस अवसर पर श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है।

हाल ही में ओमिक्रान वेरिएंट के रूप में कोरोना का खतरा फिर से बढ़ गया है। इसलिए सभी को कोविड नियमों का पालन करते हुए मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन करना अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ प्रभावी सिद्ध हुई वैक्सीन की दोनो डोज भी सभी को अवश्य लगवानी चाहिए। सरकार लगातार तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चला रही है।

संस्था के सचिव भोला शर्मा एवं अमित बोरी ने कहा कि कोरोना महामारी बचना है तो वैक्सीन जरूर लगवाएं। समय समय पर स्वास्थ्य जांच भी अवश्य कराएं। मेट्रो अस्पताला के चिकित्सकों द्वारा नाक, कान, दांत, शुगर, बीपी आदि की जांच कर परामर्श भी मरीजों को दिया गया

उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने खानपान पर विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। शिविर में मेट्रो अस्पताल के चिकित्सक अमित रावत, अंकुर, राकेश रावत, यश उपाध्याय, जिम्स फ्रांसिस ने मरीजों की जांच की। इस अवसर पर नवीन नौटियाल, मोहित राजपूत ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *