विधायक रवि बहादुर ने अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ किया सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 17 दिसम्बर। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने लोनिवि के अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार गर्ग, अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर, जेई राजकुमार व ग्रामीणों के साथ रोहाल्की से सहदेवपुर तक बनायी जा रही सड़क का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि सड़क के बीच में पुलिया भी बनायी जानी चाहिए। सड़क पीडब्ल्यूडी द्वारा बनायी जा रही है। सिंचाई विभाग का पानी खेतों में जा रहा है। सड़क के आरपार पाइपलाइन डाली जानी है। पीडब्ल्यूडी अधिकारी पाइपलाइन को नहीं बढ़ा रहे हैं। पुलिया निर्माण नहीं होने से आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

सड़क बनने के बाद पुलिया निर्माण नहीं हो सकता। इसलिए सड़क बनने के साथ ही पुलिया भी बनायी जाए। ग्रामीणों ने बताया कि जहां काम हो रहा है। वहां से मलबा भी नहीं उठाया जा रहा है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि अधिकारियो को ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए कार्य करना करना चाहिए। पुलिया नहीं होने से बहुत परेशानी होगी। अधिकारियों ने कहा कि मानक और नियमों के अनुरूप कार्य होगा। सड़क बनने के बाद किसी को भी परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर प्रधान नीरज चैहान, बीडीसी सदस्य तनुज चैहान, सुमित, निर्दोष, उज्ज्वल, नरपाल, अजय नंबरदार, हिमांशु चैहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *