विधायक रवि बहादुर ने ग्रामीणों के साथ किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 27 दिसम्बर। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ नारियल फोड़कर ग्राम सुभाषगढ़, दिनारपुर व बोंगला में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान सुभाषगढ के ग्रामीणों ने विधायक से गांव में मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि स्पीड ब्रेकर नहीं होने से दुर्घटनाएं हो रही हैं। तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से कई लोग घायल हो चुके हैं। समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक रवि बहादुर ने एनएच के अधिकारियों को स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए निर्देश दिए।

विधायक रवि बहादुर ने कहा कि बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत सुविधाएं जनता के लिए हैं। क्षेत्र में विकास कार्य चरम पर हैं। जिन क्षेत्रों में पिछले काफी समय से कार्य नहीं हुए उनमें विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। आठ महीनों से लगातार क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं। जनता का पैसा जनता के लिए खर्च हो रहा है। जनता की सेवा करना जनप्रतिनिधि का कार्य है। जो भी निधि आ रही है सब विकास कार्यों में लगाई जा रही है। जनता से विकास कार्यो के लिए नए प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं।

इस अवसर पर प्रधान अपर्णा, प्रधान नीरज चैहान, प्रेम कीर्ति, गौरव शर्मा, अजमद चौहान, कैप्टन ओमप्रकाश, टेकचंद, सुखमीत कौर, बलबीर शर्मा, महेश शर्मा, कश्मीर सिंह, तिलकराज शर्मा, सुखदेव सिंह, रतन सिंह, सुरेंद्र सिंह, अमित, रमेश शर्मा, विनोद, ललित शर्मा, छत्रपति, गौरव भार्गव, बलबीर सिंह, पंकज, नीरज, मनोज, रवि, मोनित, भास्कर, संदेश, अजीत, सागर बेनीवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *