धर्म और पर्यावरण का ज्ञान भी जरूरी है—मनोज गर्ग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर
हरेला पर्व पर एक गोविंद घाट पर टीम जीवन के सहयोग से किया गया पौधारोपण

हरिद्वार, 16 जुलाई। हरेला पर्व के अवसर पर टीम जीवन के प्रयास से गोविंद घाट समिति के सहयोग से शिक्षण संस्थानों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयोजन में गोविंदघाट पर बृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। इस दौरान सभी छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने का संकल्प लिया। इस दौरान पतंजलि की ओर से नीम, गिलोय के पौधे वितरित किए गए।

शुक्रवार को हरेला पर्व पर गंगा किनारे गोविंद घाट पर टीम जीवन के संरक्षक एवं हरिद्वार के पूर्व महापौर मनोज गर्ग के प्रयास से कई संस्थाओं के सहयोग से छाया और फलदार पौधे लगाने के साथ सभी को वितरित किए गए। पौधारोपण के बाद गोविंद घाट पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें विचार रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक शरद ने कहा कि संघ पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहा है, जिसका पालन करते हुए टीम जीवन के सदस्य इस मुहिम को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

डीपीएस के प्रधानाचार्य डा.अनुपम जग्गा और डीएवी के प्रधानाचार्य मनोज कपिल ने कहा कि एक छात्र एक पौधा अभियान के तहत कार्य हो तो पर्यावरण में कभी असंतुलन नहीं होगा। उन्होंने टीम जीवन के वैक्सीनेशन, जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में अपने आसपास हरियाली बनाने का काम करें तो पर्यावरण सदैव हरा भरा रहेगा। टीम जीवन के संरक्षक एवं प्रथम महापौर मनोज गर्ग ने कहा कि सशक्त भारत निर्माण के लिए जैसे शिक्षा जरूरी है। उसी तरह धर्म और पर्यावरण का ज्ञान भी जरूरी है। इसके लिए अल्प आयु से ही बच्चों को हरियाली का महत्व बताते हुए पौधों के प्रति उनमें आकर्षण पैदा करना होगा।

एचईसी पीजी कॉलेज के डायरेक्टर संदीप चौधरी ने कहा कि आज भौतिकता के लिए जंगलों को काटकर हरियाली को समाप्त कर पर्यावरण में असंतुलन करने का काम किया जा रहा है, जोकि आगामी पीढ़ियों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। इसका नतीजा कोरोना संक्रमण फैलने के दौरान जनता झेल चुकी है, इसलिए जरूरी है कि जितने पेड़ काटे जाए उससे दोगुना पेड़ लगाने चाहिए। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि जीवन के लिए हरियाली महत्वपूर्ण है। पतंजलि से रत्नेश गौतम, भास्कर औली ने औषधीय पौधों की उपयोगिता बताते हुए नीम और गिलोय के पौधे वितरित किए।

इस मौके पर नगर संघचालक डा.यतिंद्र नागयान, अनिल गुप्ता, बलदेव, एचईसी पीजी कॉलेज के डायरेक्टर संदीप चौधरी, डीपीएस के प्रधानाचार्य डा.अनुपम जग्गा, डीएवी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के प्रधानाचार्य मनोज कपिल, आरसीपी यूनिवर्स कॉलेज के डायरेक्टर डा.अनुज शर्मा, एसएम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आरएस सूद, मां सरस्वती पब्लिक स्कूल बहादराबाद के डायरेक्टर अमित चौहान, एंजिल्स एकेडमी सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य रश्मि चौहान, दीक्षा राइजिंग स्टार, स्कूल से डा.गौरव अग्रवाल आदि के अलावा श्री गोविंद घाट समिति के अध्यक्ष श्रवण गुप्ता, राजीव शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा वशिष्ठ, तेज सिंह प्रधान, प्यारेलाल भट्ट, हुकुम चंद कुकरेजा, ब्रजमोहन, मुकेश जोशी, लोटनराम, बाबूराम, डा.पंकज, अनूप जोशी, सीए अनमोल गर्ग, अमन कुमार, अर्चना जैन, रूपांगी ब्रहृम भट्ट, दीपिका संगतानी, नामित गोयल, नीतिन मंगल, आशीष मेहता, आयुष गोयल, कपिष मित्तल, वैभव कौशिक, दीप माला कठैत, कमला जोशी, डा.राजीव चतुर्वेदी, कपिल पाल, हितेश अग्रवाल, राजीव जोशी, मीनाक्षी अग्रवाल, अंकुर पालीवाल, भगत सिंह, अनपूर्णा, पूनम, सचिन कुशवाहा, दीपक उपाध्याय, शिवानी, आयुष राही, अंकित शर्मा, राहुल गुप्ता, आलोक चौहान, मोहित अरोड़ा, यश लालवानी, दीपक बंसल, आशीष गुप्ता, प्रतीक गुप्ता आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *