व्यापारियों ने किया दुग्धाभिषेक

Uncategorized
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 6 अगस्त। प्रदेश व्यापार मंडल महानगर के पदाधिकारियों व सदस्यो ने अयोध्या में हुए श्रीराम जन्मभूमि पूजन व शिलान्यास की खुशी में हरकी पौड़ी पर माँ गंगा का दुग्धाभिषेक कर प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर महानगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष मयंक मूर्ति भट्ट ने के कहा कि 5 अगस्त का दिन राम जन्मभूमि पूजन व शिलान्यास भारत वर्ष के लिए स्वर्णिम इतिहास रचने जैसा है। व्यापारियो में कोविड 19 की वजह से होने वाले मानसिक तनाव के दौर में राम जन्मभूमि पूजन ने एक शक्ति व ऊर्जा का संचार किया है।

सभी राम भक्तों में अति उत्साह का संचार भी हुआ है। कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि सैकड़ो सालो के इस संघर्ष की समाप्ति पर देश के सभी सनातनियो में उत्साह का माहौल है। राम मंदिर आंदोलन की धर्म संसद की नीव हरिद्वार मे ही रखी गयी थी। इसलिए हरिद्वार वासियों में विशेष उत्साह है। महामंत्री सुमित अरोरा ने कहा की मंदिर निर्माण शुरू होने पर गंगा मैया का दुग्धाभिषेक कर व्यापारियों ने बाजारो में प्रसाद का वितरण कर मंदिर निर्माण की बधाई दी।

इस दौरान आदेश मारवाड़ी, सुमित अरोरा, अजय अरोरा, महानगर सचिव दीपक गोनियाल, अनुज गुप्ता, विशाल मूर्ति भट्ट, रिक्की अरोरा, चन्दर शेखर गोस्वामी, प्रवीण शर्मा, सरदार कोमल सिंह, डा.संदीप कुमार, रोहित गिरी, संतपाल, हिमांशु राजपूत, मनीष चैटाला, सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट,  हनी ठाकुर, गोपाल रावत, राजेश अरोरा आदि शामिल रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *