युवा कांग्रेस कार्यकताओं ने निकाला कैंडल मार्च निकालकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

Politics
Spread the love


तनवीर

हरिद्वार, 14 फरवरी। भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश भाटी के संयोजन में पुलवाला में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ललताराव पुल से लेकर बिरला घाट तक कैंडल मार्च निकाला गया। अध्यक्ष आकाश भाटी ने कहा कि देश के वीर शहीद सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। मां भारती के सपूतों को शत शत नमन। उन्होंने कहा कि सीमाओं की रक्षा करने में वीर सैनिक अपने प्राणों की आहुत भी दे देते हैं। पुलवामा का हमला पाकिस्तान की सोची समझी साजिश थी।

पाकिस्तान लगातार देश के अमन चैन को बिगाड़ने के लिए ऐसी नापाक हरकतें करता है। उन्होंने कहा कि देश के वीर सैनिक अपने प्राणों की रक्षा किए बगैर आतंकवादियों को सबक सिखाने का काम करते है। देश के प्रति समर्पित भाव से सभी को आगे रहना चाहिए। प्रत्येक नागरिक में देश भक्ति का जज्बा होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी सदैव ही देश के वीर सैनिकों का सम्मान करती चली आ रही है। कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। युवा वर्ग को उनके बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। पुलवामा के शहीदों के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। जिला प्रवक्ता नीतू बिष्ट व अनिल भास्कर ने कहा कि भारत हमेशा ही वीरों की भूमि रही है।

सेना को सर्वाधिक सैनिक देने में उत्तराखण्ड सबसे आगे है। पुलवामा में भी उत्तराखण्ड के कई सैनिकों ने शहादत देकर देश को गौरवान्वित किया है। सभी को शहीद सैनिकों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि मां भारती के लाल पुलवामा में देश की रक्षा के लिए शहीद हो गए। सभी को शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते सहयोग करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *