जूस पिलाकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद एवं पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कराया मनीष चौहान का आमरण अनशन समाप्त

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 30 अगस्त। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, लकसर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने हरिद्वार में नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे युवा जागृति विचार मंच के अध्यक्ष मनीष चौहान को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। अनशन समाप्त कराने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने कहा कि एक सप्ताह से युवा जागृति मंच द्वारा हरिद्वार को नशा मुक्त करने को लेकर आमरण अनशन किया जा रहा था। प्रदेश नशा मुक्त हो उसके लिए सरकार ने टास्क फोर्स का गठन किया है।

इसे जल्द ही जिला स्तर पर भी लागू किया जाएगा। नशा एक बहुत बड़ी बुराई है। जितने भी गलत कार्य होते हैं। वह नशा करने के बाद ही होते हैं। लक्सर से पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि सनातन धर्म की राजधानी हरिद्वार का स्वरूप बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इस मामले पर टास्क फोर्स का गठन किया है और प्रशासन को आदेश दिए हैं नशे के कारोबारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें

युवा जागृति मंच के अध्यक्ष मनीष चौहान ने कहा कि प्रशासन द्वारा मांगों को मान लिया गया है।

इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग की डा.अनीता भारती, दीपक गौनियाल, विकास प्रधान, प्रवीण शर्मा, विकास प्रधान, विवेक कौशिक, हिमांशु राजपूत, अंकित शर्मा, प्रतीक गुप्ता, कमल जोरा, जयप्रकाश, नितिन करनवाल, अधीर कौशिक, महेश भाटिया, आशीष पंवार, आकाश शर्मा, निखिल भारद्वाज, रजत त्रिपाठी, करन भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *