दुकानों के आगे दीवार बनाए जाने के विरोध में व्यापारियों ने दिया धरना

Haridwar News Politics
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 17 जुलाई। हरिद्वार जटवाड़ा पुल हाईवे मार्ग पर फ्लाईओवर व सड़क के समीप दीवार खड़ी किए जाने को लेकर व्यापारियों द्वारा धरना दिया जा रहा है। धरने को समर्थन देने पहुंचे मेयर पति अशोक शर्मा व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने निर्माणदायी संस्था के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। व्यापारियों के समर्थन में बोलते हुए पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि व्यापारी मंदी की मार झेल रहे हैं। निर्माणदायी संस्था व्यापारियों की रोजी रोटी का साधन समाप्त करना चाहती है। सड़क के दोनों भागों में दीवार या फ्लाईओवर निर्माण होने से व्यापारियों की दुकानें पूरी तरह से ढक जाएंगी।

व्यापारी अपने रोजगार में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जबरन तरीके से किए जा रहे निर्माण कार्य से व्यापारियों का रोजगार पूरी तरह चैपट हो जाएगा। सड़क के किनारे सैकड़ों दुकाने हैं। ऐसे में दीवार खड़ी करने से व्यापार पूरी तरह से चैपट हो जाएगा। अशोक शर्मा ने व्यापारियों के हितों में योगदान नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि व्यापारी कई महीनों से मंदी की मार झेल रहे हैं। ऐसे में निर्माण के कारण सप्ताह भर से व्यापारी अपनी दुकानें नहीं खोल पा रहे हैं। विशाल राठौर व सुमित भाटिया ने कहा कि निर्माणदायी संस्था को व्यापारियों की परेशानियों को समझना चाहिए। दीवार खड़ी किए जाने से व्यापारियों की दुकानें ढक जाएंगी। मार्ग भी अवरूद्ध होगा। व्यापारियों का रोजगार पूरी तरह से चैपट हो जाएगा। प्रशासन को व्यापारियों को राहत देने के लिए विकल्प तलाशना चाहिए।

मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा व हरद्वारी लाल ने कहा कि निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों व प्रशासन को मौके पर पहुंचकर निर्माण का निरीक्षण करना चाहिए। सैकड़ों व्यापारियों की दुकानें निर्माण के कारण प्रभावित हो रही हैं। मंदी की मार काफी समय से व्यापारी झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान जरूरी है। लाॅकडाउन में व्यापारी आर्थिक रूप से परेशान है। ऐसे में निर्माण कार्य व दीवार खड़ी करने से व्यापारियों का रोजगार पूरी तरह से चैपट हो जाएगा। व्यापारी शौकीन व मुस्तकीम ने कहा कि परिवारों का गुजर बसर दुकानों से ही कर रहे हैं।

यदि दीवार खड़ी कर दी गयी तो रोजगार पूरी तरह प्रभावित होगा। प्रशासन को व्यापारियों की समस्याओं का संज्ञान लेना चाहिए। धरना देने वालों में कर्णसिह, अमित राजपूत, पराग मिश्रा, शहाबुद्दीन अंसारी, तासीन, विकास चंद्रा, संदीप, तेजपाल, सुमित, इमरान, नजाकत, नरेश, इसरार, साहिल, रवि सिंह, चिंटू आदि शामिल रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *