महंगाई से त्रस्त जनता को कोई राहत नहीं दे रही मोदी सरकार-गौरव कौशिक

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका


हरिद्वार, 15 अक्टूबर। युवा कांग्रेस के महानगर महासचिव पंडित गौरव कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार व उत्तराखण्ड सरकार को पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की लगातार बढ़ रही कीमतों को नियंत्रित करना चाहिए। केंद्र की मोदी सरकार की पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली नीतियों से महंगाई चरम पर पहुंच गयी है। महंगाई के चलते गरीब, मजदूर, मध्यम वर्ग का जीवन बेहद मुश्किल हो गया है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के साथ तमाम खाद्य पदार्थो के दाम आसमान छू रहे हैं।

खाद्य तेल सहित तमाम दैनिक उपभोग की चीजों के दाम बेहताशा बढ़ गए हैं। जिससे आम गरीब, मजदूर व मध्यम वर्ग के लिए जीवन यापन करना कठिन हो गया है। पंडित गौरव कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार व उत्तराखण्ड की डबल इंजन सरकार आम जन की समस्याओं के प्रति उदासीन बनी हुई है। जनता की तकलीफ दूर करने के बजाए पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई के साथ बेरोजगारी भी चरम पर है। रोजगार की तलाश में उत्तराखण्ड के युवा दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। रोजगार उपलब्ध कराने के बजाए सरकार केवल घोषणाएं कर युवाओं को बहकाने का प्रयास कर रही है।

लेकिन युवा वर्ग सहित तमाम जनता सरकार की जनविरोधी नीतियों को अच्छी तरह समझ चुकी है और विधानसभा चुनाव में वोट के जरिए जवाब देने के लिए तैयार है। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीत हासिल कर प्रदेश में सरकार का गठन करेगी। कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार देने के साथ महंगाई पर अंकुश लगाने का काम प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *