उत्तरांचल पंजाबी महासभा के संयोजन में बुजुर्गो को लगाए गए वैक्सीन के टीके

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 31 जुलाई। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के संयोजन में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत शनिवार को घर-घर जाकर बुजुर्गो व चलने फिरने में असहाय लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने बताया कि अभियान के तहत शनिवार को 40 बुजुर्गो व असहाय लोगों को कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन का टीका लगाया गया। सुनील अरोड़ा ने कहा कि अभियान में स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग मिल रहा है। लेकिन पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं मिलने के कारण अभियान में दिक्कतें आ रही हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद आवश्यक है। इसलिए सरकार को पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध कराने चाहिए। जिला चेयरमैन राजू ओबराय व युवा जिलाध्यक्ष अक्षय मल्होत्रा ने कहा कि कोरोना के साथ डेंगू और मलेरिया आदि बीमारियों से बचाव के लिए भी संस्था की और से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष कामिनी सडाना, नगर अध्यक्ष शालू आहूजा ने कहा कि टीकाकरण अभियान में सहयोग कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से अपील करती हुए कहा कि अधिक से अधिक वैक्सीन उपलब्ध करवाएं ताकि सभी लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जा सके। इस दौरान डा.अजय. डा.कोमल, डा.नालिन्द असवाल, डा.तरुण मिश्रा, डा.विजय सक्सेना. योगेश, जिला अध्यक्ष प्रमोद पांधी, युवा प्रदेश महामंत्री अक्षत कुमार कुमार, मीनाक्षी छाबड़ा, मोनिका चुघ, निधि चावला, अनीता शर्मा, नेहा मलिक, सोनिया बांगा, गुरमीत अरोड़ा, प्रीति पांधी, पल्लवी सूद, कंचन तनेजा, गीतांजलि बांगा, सोनिया भाटिया, हिना दुआ, राधिका महिला, प्रवीण गाभा, अमित शर्मा, पंकज छाबड़ा, मुकेश आहूजा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *