युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदेश प्रभारी शीशपाल केहरावाला का स्वागत

Politics
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 8 अगस्त। युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शीशपाल केहरावाला के हरिद्वार आवगमन पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राधा कृष्ण धाम में फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शीशपाल केहरावाला ने कहा कि युवा कांग्रेस प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर युवाओं से चर्चा करेगी। नौकरी गंवा चुके युवाओं की आवाज को उठाने काम करेगी। भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ और युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस 9 अगस्त से बेरोजगार युवाओं से संपर्क अभियान शुरू किया जाएगा। युवाओं की समस्याओं को संबधित विभागों और शासन तक पहुचाया जाएगा।

शीशपाल केहरावाला ने कहा कि युवा वर्ग को कांग्रेस से जोड़ने के लिए भी प्रदेश स्तर पर अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी को मजबूत बनाएं तथा युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर  9 अगस्त को रोजगार के मुद्दे को जोरशोर से उठाएं। प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर ने कहा कि युवा कांग्रेस  कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं तथा उत्तराखंड में 2022 के चुनावों में कांग्रेस की सरकार लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को बांटने वाले मुद्दों में उलझाकर देश की जनता का ध्यान समस्याओं से हटाने की कोशिश कर रही है।

बीजेपी की नीतियों को समझ चुके युवा लगातार कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ता को भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करेंगे। सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार व उत्तराखण्ड सरकार ने जनता से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया। युवाओं को रोजगार देने तथा जनता की समस्याएं हल करने के बजाए केंद्र व प्रदेश सरकार पूंजीपतियों का पोषण कर रही है। युवा कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सच्चाई से अवगत कराएंगे।

 इस अवसर पर प्रदेश सहप्रभारी प्रदीप सूर्या, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष अकरम चेची गुर्जर, नजाकत अली चेची, नितिन तेश्वर, राव बिलावर, शहनवाज कुरैशी ,तुषार कपिल, हिमांशु बहुगुणा, अमन दीप, नीतू बिष्ट, गौरव चैहान, अमित चंचल, उज्जवल राणा, अकरम बानिया, अब्बी लोधा, रियाज चेची, सरदार परमजीत सिंह, नजर हसन अंसारी, असलम खटाना, बाबू खटाना, नूर भडाना, अमर सिंह, यासीन बानिया, हनीफ चेची, सद्दाम हुसैन, जावेद भडाना, मुमताज कसाना, मुमताज पोसवाल, मुस्तकीम, गुरप्रीत सिंह प्रिंस, याकूब, नजर कसाना, असलम लोधा, फहीम, मन्नू विशाल, हिमांशु बहुगुणा आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *