विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका अदा करेगी यूथ कांग्रेस-वरूण बालियान

Politics
Spread the love


राहत अंसारी

हरिद्वार, 17 अक्टूबर। यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव वरूण बालियान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में यूथ कांग्रेस अहम भूमिका निभाएगी। चुनाव की तैयारियों को लेकर बूथ स्तर तक युवा कांग्रेस को मजबूत किया जा रहा है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए वरूण बालियान ने अमित कुमार को रानीपुर विधानसभा क्षेत्र कार्यकारी अध्यक्ष, राजीव शर्मा को बीएचईएल एवं शिवालिक नगर ब्लाॅक अध्यक्ष एवं सर्वेश कुमार का सुभाष नगर ब्लाॅक अध्यक्ष व अनिल चौहान को ज्वालापुर ब्लाॅक अध्यक्ष मनोनीत किए जाने की घोषणा करते हुए बताया कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए एक बूथ पर 15-15 युवाओं की टीम तैयार करने के लिए ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारियों को नियुक्ति की गयी है।

नवनियुक्त पदाधिकारी एक माह में 172 बूथों पर बूथ अध्यक्ष सहित पूरी टीम तैयार करेंगे और क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान की नाकामी को लेकर क्षेत्र की जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि रानीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी समस्याओं को लेकर परेशान है। विधायक की नाकामी के चलते 10 साल पहले जनता की जो समस्याएं थी। वह आज भी जस की तस बनी हुई हैं।

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं बूथ स्तर पर घर-घर जाकर लोगों को विधायक आदेश चौहान के विफल कार्यकाल से अवगत कराने के साथ कांग्रेस की विचारधारा, रीति नीति तथा उद्देश्यों का प्रचार करने का काम करेंगे। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित है। कांग्रेस सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ गरीब, किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग का जीवन स्तर सुधारने के लिए काम किया जाएगा। सिडकुल में रोजगार को लेकर स्थानीय युवाओं के साथ भेद भाव किया जा रहा है।

बेरोजगार युवाओं के साथा भेदभाव व शोषण के खिलाफ यूथ कांग्रेस आवाज उठाने का काम करेगी। बालियान ने कहा कि चार साल से चल रहे सत्यम कंपनी के मजदूरों के मामले को लेकर यूथ कांगे्रस सोमवार से शिवालिक नगर चैक पर धरना शुरू किया जाएगा। प्रैसवार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर, पार्षद इसरार अहमद, पार्षद प्रतिनिधि शाहबुद्दीन अंसारी, यूथ कंांग्रेस महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी, राधेश्याम, ऋषभ वशिष्ठ, दीपक कोरी, देवाशीष भट्टाचार्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *