आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया राज्य लोकसेवा आयोग के कार्यालय पर प्रदर्शन

Politics
Spread the love

अमरीश


सरकार पर लगाया विफलता का आरोप
हरिद्वार, 13 जनवरी। पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को लोक सेवा आयोग के हरिद्वार स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के प्रयास में पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की तीखी नोकझोंक हुई पुलिस ने प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश सरकार पर युवाओं के साथ छलावा करने का आरोप लगाते हुए सरकार को पूरी तरह फेल बताया और पूरे प्रकरण में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट और प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा तथा जिला अध्यक्ष संजय सैनी के नेतृत्व में आप कार्यकर्ता सरकार तथा नकल माफिया के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास स्थित राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने आरोप लगाया कि हर साल लाखों युवाओं को रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रही है। प्रदेश में एक के बाद एक भर्ती घोटाले सामने आ रहे है। जिससे युवाओं में घोर निराशा है।

कड़ी मेहनत कर परीक्षा देने वाले छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। नकल माफिया सरकार और सिस्टम पर हावी हो गए हैं। इसीलिए बार-बार पेपर लीक किए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार को विफल बताया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार पारदर्शी तरीके से परीक्षाएं संपन्न कराने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।

बार-बार परीक्षा प्रणाली में सेंध लगाने वाले माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं किए जाने का यह परिणाम है कि सिस्टम में जगह-जगह सेन्ध लगाकर पेपर लीक करने वाले सरकार पर भारी पड़ रहे हैं। नरेश शर्मा ने युवाओं को इंसाफ दिलाने और इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है जो युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर शिकंजा नहीं कस पा रही है। जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि जब तक सरकार पेपर लीक करने वालों के तंत्र को पूरी तरह ध्वस्त नहीं करती।

तब तक आम आदमी पार्टी लगातार धरना आंदोलन का रास्ता अपनाती रहेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। ऐसा करने वालों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा। प्रदर्शन करने वालो में हेमा भंडारी, अनिल सती, ममता सिंह, नवीन मारिया, आशीष गौड़, संजू नारंग, खलील राणा, संदीप कुमार, अंकुर बागड़ी, पवन कुमार, शाहीन अशरफ, किरण दुबे, विशाल सैनी, गीता देवी, राकेश यादव, महावीर सिंह, उस्मान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *