तनवीर
हरिद्वार, 16 सितम्बर। आईपी 2 इंडस्ट्रियल एरिया बहादराबाद में ग्रीन एनर्जी फैक्ट्री में आग लग गयी। सिडकुल और मायापुर फायर स्टेशन से पहुंची तीन दमकल यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद पर काबू पाया। आग लगने से फैक्ट्री में खड़े एक ट्रक के पहिए, कंडम सामान और कुछ मशीनें जल गयी। फैक्ट्री का एक कर्मचारी भी आग की चपेट में आकर झुलस गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार देर शाम ग्रीन एनर्जी फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन सिडकुल से दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी। आग को फैलते देख मायापुर फायर स्टेशन को सूचना दी गयी। मायापुर फायर स्टेशन से लीडिंग फायरमैन कुंवर सिंह राणा के नेतृत्व में फायर यूनिट मौके पर पहुंची और दोनों फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया और आग को आसपास की अन्य फैक्ट्रीयों में फैलने से रोका।