विडियो :-अखण्ड परशुराम अखाड़े में हुई धर्मध्वजा की स्थापना

Dharm
Spread the love


अमरीश

हरिद्वार, 6 अप्रैल। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के तत्वावधान में तथा शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में भीमगोड़ा स्थित परशुराम पार्क में धर्मध्वजा स्थापित की गयी। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को आशीवर्चन प्रदान करते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि सनातन धर्म के प्रमुख पर्व कुंभ मेले के दौरान किए जाने वाले अनुष्ठान व गंगा स्नान श्रद्धालु भक्तों को हजार गुणा पुण्य फल प्रदान करते हैं।

कुंभ मेले में हरिद्वार के गंगा तट पर होने वाला विशाल संत समागम भारत की आध्यात्मिक शक्ति से पूरे विश्व को आलोकित करता है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के संरक्षण संवर्द्धन में सहयोग कर रहे अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक बधाई के पात्र हैं। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि भगवान परशुराम के आदर्शो को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करें। कुंभ मेला सनातन संस्कृति की पहचान है। गुरू पंरपरांओं का निर्वहन ठीक रूप से किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि श्री अखण्ड परशुराम अखाड़ा के संयोजन में जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज प्रवेश मंगल यात्रा आठ अप्रैल को परशुराम चैक से प्रारम्भ होकर हरकी पैड़ी, अपर रोड़, शिवमूर्ति, देवपुरा चौक, तुलसी चौक, चण्डी चौक होते हुए नीलधारा स्थित शिविर में संपन्न होगी।

इस दौरान रूद्रानंद सरस्वती महाराज, श्री अखंड परशुराम अखाड़े के सचिव विनोद मिश्रा, प्रवक्ता जेपी बडोनी, सलाहकार अंश चेतना महाराज, बिदुर कुटी महाराज, आशीष गोल्ड, दीपक शर्मा, श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विकास प्रधान, चमन गिरी, समाज सेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील प्रजापति, पूर्व सभासद लखन लाल, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष संत अमरनाथ, आचार्य विष्णु शर्मा, पंडित नरेंद्र शर्मा, सचिन गौतम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *