जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में अंजुमन गुलामाने मुस्फता सोसाइटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


रक्तकोष की कमी दूर करने के लिए रक्तदान अवश्य करें-शादाब साबरी
हरिद्वार, 19 सितम्बर। पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मोत्सव जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी के संयोजन में ज्वालापुर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। सोसाइटी के सदर हाजी शफी खान एवं ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी नईम कुरैशी ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर प्रति वर्ष समाजसेवा के कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को इंसानियत का पैगाम देने वाले पैगम्बर मोहम्मद साहब के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए सभी को समाजसेवा में योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी मानव सेवा है। आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के जीवन की रक्षा करने में उपयोग होता है। इसलिए सभी को आगे आकर रक्तदान अवश्य करना चाहिएसोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी शादाब साबरी एवं नायब सदर हाजी रफी खान ने कहा कि आजकल डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है।

डेंगू से मानव जीवन बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है। रक्तकोष की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान करना चाहिए। समाजसेवी युवा पत्रकार मेहताब आलम ने युवाओं से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई नहीं आती है। रक्तदान करने शरीर में नए रक्त का संचार होता है। जिससे स्वास्थ्य बेहतर होता है।

इस दौरान कोषाध्यक्ष हाजी गुलजार अंसारी ,सह कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान, हाफिज अब्दुल वहीद, जमशेद खान,कारी मुबारक, राव जावेद, हारून खान चौधरी, अतीक कुरैशी, सुभान कुरैशी, अमाम सैफी आदि ने रक्तदान शिविर के आयोजन में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *