तली झाड़ की जाएं नालों की सफाई : अनिरूद्ध भाटी

Uncategorized
Spread the love

तनवीर


क्षेत्रीय पार्षद ने किया नाला सफाई कार्य का निरीक्षण
हरिद्वार, 31 मई। उत्तरी हरिद्वार स्थित वार्ड नं. 3 में हो रहे नाला सफाई कार्य का क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने निरीक्षण कर नाला सफाई की टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि नाला सफाई का कार्य तली झाड़ किया जाये।
अनिरूद्ध भाटी ने निरीक्षण के दौरान सफाई निरीक्षक व सफाई नायक को निर्देशित करते हुए कहा कि सूखी नदी से लेकर दूधाधारी चौक तक व दुर्गानगर से लेकर लोकनाथ घाट तक जाने वाले नाले की सफाई का कार्य आगामी मानसून के दृष्टिगत तीव्र गति से किया जाये। उन्हांेने कहा कि नाले से निकलने वाला मलबा व कूड़ा को अगले ही दिन सड़क से उठवाने की जिम्मेदारी नगर निगम के अधिकारियों व ठेकेदार को सुनिश्चित करनी होगी।

अनिरूद्ध भाटी ने स्थानीय दुकानदारों व आश्रम, धर्मशाला प्रबंधकों से अनुरोध करते हुए कहा कि नाला सफाई करने वाली टीम का सहयोग करे व नाले की स्लैब को खाली कर नाला सफाई में अपना सहयोग प्रदान करे।
निरीक्षण के दौरान सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, सफाई नायक कुलदीप, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, उमेश पाण्डेय, अभिनव जमदग्नि, रूपेश शर्मा, सोनू पंडित, सुखेन्द्र तोमर, हंसराज आहूजा, मनोज पाल, आशू आहूजा, नाथीराम प्रजापति, गोपी सैनी, राघव ठाकुर, आदित्य यादव समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *