बहादराबाद पुलिस ने दबोचे अंतर्राज्यीय मोबाईल चोर गिरोह के सदस्य

Crime
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 30 मई। थाना बहादराबाद पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोबाईल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के पांच मोबाईल फोन बरामद हुए हैं। जिनमें से दो थाना बहादराबाद क्षेत्र तथा तीन भगवानपुर व श्यामपुर थाना क्षेत्र के चिड़ियापुर से चोरी किए गए थे। बहादरबाद थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि दानिश पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम भैसा थाना मवाना जनपद मेरठ यूपी हाल निवासी ग्राम बढेडी राजपूताना ने उनके घर से दो मोबाईल फोन चोरी कर लिए जाने के संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था।

मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश के गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी पुल पथरी के समीप बाईक सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से थाना क्षेत्र से चोरी किए गए दो मोबाईल सहित कुल पांच मोबाईल फोन बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अजहर, सद्दाम व मंजूर निवासी कस्बा व थाना किरतपुर बिजनौर यूपी बताए।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अन्तर्राज्यीय गिरोह के शातिर अपराधी हैं तथा पूर्व में चोरी, आम्र्स एक्ट व रूड़की कारागार पर फायरिंग मामले में कोतवाली गंगनहर तथा कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं

सद्दाम प्रवीण वाल्मिीकि गैंग का सक्रिय सदस्य है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एसआई गजेंद्र सिंह रावत, एसआई हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल बलवीर सिंह, सुनील चैहान, दिनेश चैहान, गुरमीत सिह व हरजिन्दर सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *