वाम मोर्चा कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

Uncategorized
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 6 मार्च। सीपीआई (एम ) जिला कमेटी के बैनर तले गैरसैण मे मॉगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी महिला पुरुषो पर लाठी चार्ज करने, बढ़ती महंगाई व पैट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों में लगातार बढोतरी, बढती बेरोजगारी व सरकारी संस्थानो का निजीकरण के विरोध एवं किसान आन्दोलन के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने भगतसिंह चैक पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी व किसानों, मजदूरों की समस्याओं का हल न होने पर केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका।

धरना-प्रदर्शन के दौरान किसान संगठनो द्वारा चलाए जा रहे अन्दोलन का समर्थन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई में भारी वृद्धि हो रही है। सरकार द्वारा कच्चे तेल के दामों में गिरावट के समय पट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स लगा दिया गया। जिसके कारण पैट्रोल, डीजल, रसोई गैस एवं खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। महंगाई बढ़ने के कारण आम लोगों के लिए दो वक्त का भोजन जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। सरकारी संस्थानों का निजीकरण किए जाने से लगातार बेरोजगारी बढ रही है। रेल भाडे मे बढौत्तरी से देश की आम जनता हलकान हो रही है।

वक्ताओं ने माँग की कि केंद्र सरकार बढती कीमतों पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाये। बेरोजगारी दूर करने के लिये निजीकरण पर रोक लगाते हुये भर्ती प्रक्रिया शुरु की जाय। रेल किराये मे की गई बढोत्तरी को वापस लिया जाए। किसान संगठनो से वार्ता कर समस्याओं का समाधान किया जाए। सभा को कामरेड पी.डी बलोनी, उदयवीर सिंह, आरपी जखमोला, आरसी धीमान, इमरत सिंह, एम.पी. जखमोला, के.पी. केस्टवाल, वसीम अहमद, आर.के.बडोनी, राजकुमार, बीरेन्द्र, सुरेन्द्र, एनसी शर्मा, बाबूराम, सीपीआई के विजय पाल सिंह आदि ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *