बालिकाओं के संरक्षण संवर्द्धन का संकल्प लें-स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी

Uncategorized
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 25 अक्टूबर। नवरात्रों में लगातार नौ दिन तक किए गए देवी दुर्गा के निमित्त विशेष अनुष्ठान के पूर्ण होने पर श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने रविवार को विशेष हवन यज्ञ व कन्या पूजन किया। अनुष्ठान के संपन्न होने पर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने श्रद्धालुओं को मां की महिमा से अवगत कराते हुए कहा कि समस्त जगत का कल्याण करने वाली मां दुर्गा की विधि विधान व नियमपूर्वक आराधना करने से साधक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में कन्या को देवी का दर्जा दिया गया है। नवरात्र व्रत व देवी दुर्गा की आराधना का पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए साधकों को बालिकाओं के संरक्षण, संवर्द्धन व उन्हें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करने का संकल्प अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों से भी अपील करते हुए कहा कि बालिकाओं व महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए कठोर कानून लागू करने के साथ उनका कड़ाई से अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाए।

समाज को भी बालिका व महिला सुरक्षा के प्रति अपनी दायित्व को समझना होगा। केवल पुलिस व कानूनों के सहारे ही आदर्श समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। जनसामान्य के सहयोग से ही बालिकाओं व महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण तथा आदर्श समाज बनाया जा सकता है। इस अवसर पर आचार्य पवनदत्त मिश्र, पं.प्रमोद पाण्डे, अंकुश शुक्ला, सागर ओझा अनुराग वाजपेयी, आसित, अनुज दुबे, अनिल सिंह, चेतन शर्मा, कर्मवीर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *