विडियो:-बहादराबाद पुलिस ने किया लाखो के जेवरात चोरी करने के मामले का खुलासा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


दोस्त ने ही दिया था चोरी की घटना को अंजाम
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

हरिद्वार, 18 मार्च। थाना बहादराबद पुलिस ने बढ़ेड़ी राजपूताना में लाखों रूपए के जेवरात चोरी करने की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए तीस लाख रूपए कीमत के जेवरात भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। मकान मालिक के पोते के दोस्त ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े जाने के डर से आरोपी कोर्ट में सिरेंडर करने के प्रयास में था। लेकिन सिरेंडर करने से पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की है।


पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी क्राईम रेखा यादव ने बताया कि बढ़ेडी राजपूताना निवासी जलील अहमद ने 16 मार्च को मकान के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित स्टोर के शटर का ताला तोड़कर संदूक में रखे करीब 30 से 40 लाख रूपए के जेवरात चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। ज्वैलरी की इतनी बड़ी मात्रा के संबंध में पूछे जाने पर जलील अहमद ने बताया था कि अधिकांश ज्वैलरी उसके भाई जमदेश की है, जो सहारनपुर में किन्नर है।

एसपी क्राईम ने बताया कि परिवार में 32 लोगों की मौजूदगी में हुई चोरी की घटना से कई सवाल पैदा हो रहे थे। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम को जानकारी मिली कि कुछ दिन पहले स्टोर की रिपेयरिंग का काम किया गया था। इस दौरान बिजली मैकेनिक तथा मकान मालिक जलील अहमद के पौते आफताब के कुछ दोस्तों का स्टोर रूम में आना-जाना हुआ था। पुलिस को यह जानकारी भी मिली कि घटना के दिन से ही आफताब का एक दोस्त अली खान अपने घर से गायब है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अली खान को रहमतपुर कलियर रोड को जाने वाले रास्ते से उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए जेवरात बरामद कर लिए। पूछताछ में उसने बताया कि रिपेयरिंग के काम के दौरान संदूक में जेवरात होने की जानकारी होने पर उसका ईमान डोल गया। पिता की मौत हो जाने के चलते घर की आर्थिक तंगी के हालात को दूर करने के लिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद गिरफ्तारी के डर से वह कोर्ट में सिरेंडर करना चाहता था।
पुलिस टीम में सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा, एसआई जगमोहन सिंह, कांस्टेबल राहुल देव, सुनील चैहान, दिनेश चैहान, विपिन सकलानी, सुशील चैहान, कांस्टेबल चालक त्रिलोक बिष्ट, एसओजी एएसआई सुुंदर सिंह, एसओजी कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *