प्रदेश व्यापार मंडल की भगवानपुर औद्योगिक इकाई का गठन किया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


शरद अग्रवाल संरक्षक, अतुल शर्मा अध्यक्ष, प्रवीण चौधरी महामंत्री चुने गए
हरिद्वार, 18 मार्च। भगवानपुर स्थित होटल में आयोजित प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक में भगवानपुर औद्योगिक इकाई का गठन कर पदाधिकारियों की घोषणा की गयी। प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने जिला अध्यक्ष प्रदुमन अग्रवाल की संस्तुति पर शरद अग्रवाल संरक्षक, अतुल शर्मा अध्यक्ष, प्रवीण चौधरी महामंत्री, पारस कोषाध्यक्ष व कपिल शर्मा उपाध्यक्ष आदि पदाधिकारियों की घोषणा की

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि व्यापारियों के हितों को लेकर लगातर संघर्ष की बदौलत प्रदेश व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा व्यापार मण्डल बन गया है। चौधरी ने कहा कि अगले महीने हरिद्वार में आयोजित किए जा रहे व्यापारी महाकुंभ में सरकार व व्यापारी एक मंच पर व्यापारियों की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा करेंगे।
भगवानपुर औद्योगिक इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष अतुल शर्मा ने कहा की भगवानपुर मे जलभराव, सड़क, स्ट्रीट लाइट के साथ तेजी से नाले का निर्माण करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के सोंद्रीयकर्ण की भी आवशकता है। उन्होंने कहा कि सबाको साथ समस्याओं के समाधान और औद्योगिक क्षेत्र को सुन्दर बनाने के लिए कार्य करेंगे। जिला अध्यक्ष प्रदुमन अग्रवाल ने कहा कि भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को हर स्तर पर उठाया जाएगा

बैठक मे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अजीत सिरोही, संजय सिन्हा, आशीष पंवार, बृजेश, राजेश, अंकुर, अरविन्द, दिनेश, गौरव, मुकेश, आकाश, मोनू, प्रभात, सतीश, भूपेंद्र आदि उद्योगपति उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *