भजन कीर्तन कर किया नए साल का स्वागत

Dharm
Spread the love


अमरीश

हरिद्वार, 1 जनवरी। कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम में कीर्तन समागम का आयोजन कर नव वर्ष 2021 का स्वागत किया गया। रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन व ईश्वरीय आराधना की। आश्रम के परमाध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री ने बताया कि 2020 में पूरे वर्ष दुनिया कोरोना महामारी से जुझती रही। ईश्वर से प्रार्थना है कि नव वर्ष 2021 सबके लिए मंगलमय हो और कोरोना समाप्त हो। उन्होंने कहा कि गुरबाणी यह सिखाती है की ईश्वर की रजा में ही खुश रहना है और सदैव उसका शुकराना करना है।

वर्ष 2020 पूरी दुनियां के लिए दुख लेकर आया। वर्ष 2021 में विश्व और मानवीय जीवन में सुख शांति और समृद्धि का वास होगा। सभी गुरु नानक देव के बताए मार्ग पर चलकर अपना जीवन सफल बनाए। एक दूसरे के साथ मिलजुलकर रहें और एक दूसरे की मदद करे। कीर्तन समागम और नए साल की खुशहाली, सरबत के भले की अरदास की गई। श्रद्धालुओं ने सपरिवार गुरु के चरणों में हाजिरी लगाकर परिवार के लिए मंगल कामना की।

इस दौरान संत मंजीत सिंह, बलजिंदर सिंह, त्रिलोचन सिंह, जसबीर सिंह, जितेंद्र सिंह, इंदरजीत सिंह,, परमजीत सिंह, गुरजिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, अंकुर शर्मा, अपिंदर कौर, सिमरन कौर, सरबजीत कौर, यश शर्मा, हरजीत सिंह, रमनदीप सिंह, ओंकार सिंह, हरमिंदर सिंह, कंचन तनेजा, सुमन शर्मा आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *