नगर आयुक्त ने किया ईदगाह रोड़ नाले के सफाई कार्य का निरीक्षण

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


अधिकारियों को दिए नाले पर सुरक्षा दीवार और दोनों और जाल लगाने के निर्देश
नाला सफाई होने से लोगों को मिलेगी जलभराव से राहत-अहसान अंसारी

हरिद्वार, 16 जून। बरसात में होने वाले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम की तैयारियां जारी हैं। नगर निगम द्वारा शहर के सभी छोटे बड़े नालों की सफाई करायी जा रही है। सोमवार को नगर आयुक्त नन्दन कुमार ने पार्षद अहसान अंसारी के साथ ईदगाह रोड पर मौजूद बड़े नाले के सफाई कार्य का निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों को सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मौक़े पर नाले की सुरक्षा दिवार बनवाने व नाले के दोनों और कूड़े को रोकने हेतु जाल लगवाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

गौरतलब है कि बरसात से पहले मेयर किरण जैसल के निर्देश पर एमएनए नन्दन कुमार के नेतृत्व में शहर के नालों की सफाई को लेकर नगर निगम ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में सोमवार को नगर आयुक्त नन्दन कुमार ने वार्ड 44 के पार्षद अहसान अंसारी के साथ ईदगाह रोड पर मौजूद बड़े नाले का निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाले की सफाई क़र रहे कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नाले की सुरक्षा दीवार और दोनों तरफ जाल लगवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। पार्षद अहसान अंसारी ने बताया कि बरसात के समय में क्षेत्र में जलभराव की समस्या सामने आती है। जिसके निस्तारण के लिए नाले की सफाई कराई जा रही है।

जिस प्रकार का सफाई अभियान चलाया गया है वह स्थानीय निवासियों के अनुसार पिछले 30-35 वर्षों में पहली बार है। नाले की सफाई होने से क्षेत्र में जलभराव की समस्या होने से लोगों को राहत मिलेगी। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, अवर अभियंता जगदीश, सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास छाछर, निगम सुपरवाइजर कुसुम पाल, सुनील तेश्वर, जाफिर अंसारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *