बसपा विधानसभा अध्यक्षों व बूथ स्तर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

Politics
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 30 जुलाई। बहुजन समाज पार्टी की बैठक शिवालिक नगर स्थित बसपा कार्यालय पर आयोजित की गयी। बैठक में विधानसभा अध्यक्षों, बूथ स्तर को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य रूप से बसपा की रीति नीतियों को प्रचारित प्रसारित करने पर बल दिया गया। प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण बैठक नियमो का पालन करते हुए सूक्ष्म रूप से आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की जनता के हितों की लड़ाई को लड़ सकती है।

सर्व समाज के हितों को लेकर एकजुटता से काम करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों का खुलकर विरोध करेंगे। पेट्रोल डीजल व खाद्य पदार्थो में बेहताशा आम जनमानस हताशा निराशा का जीवन जी रहा है। प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में जनसमस्याओं के निराकरण में सहयोग प्रदान करें। बहुजन समाज पार्टी की विचारधाराओं को जन जन तक पहुंचाए। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूती से पार्टी का प्रचार प्रसार करना है। वैश्विक महामारी के कारण अनेकों परेशानियों से शहरी व ग्रामीण जनता जूझ रही है।

अपने स्तर से उनकी समस्याओं का समाधान करने में भी सहयोग प्रदान करें। जिला अध्यक्ष रामकुमार राणा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती देश भर में जनता की आवाज को उठाने में अग्रणी भूमिका निभा रही है। पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को जनता की आवाज को गति देना का काम करना चाहिए। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निदान करने में एकजुट हों। पार्टी की विचारधाराओं को घर घर तक पहुंचाएं। उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से यह भी कहा कि कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग, मुंह पर मास्क आदि को लेकर भी जनचेतना फैलानी चाहिए। जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करें।

इस दौरान पूर्व विधायक हरिदास, चैधरी राजेंद्र, चैधरी रविन्द्र पनियाला ने बसपा कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श के दौरान कहा कि पार्टी की विचारधाराओं का प्रचार प्रसार तेजी के साथ किया जाना चाहिए। बसपा ही सर्वसमाज के हितों का संरक्षण कर सकती है। भाजपा कांग्रेस दोनों ही जनता की समस्याओं का निस्तारण नहीं कर पा रही हैं। बैठक में पंकज सैनी, चैधरी राहुल, धर्मेन्द्र प्रजापति, जितेंद्र कश्यप व राजीव कश्यप का पार्टी की सदस्यता लेने पर स्वागत किया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य जयंत चैहान, हाजी मुकर्रम, राहुल सिंह, मनीराम, एडवोकेट विनोद, अरूण कुमार, राजवीर कश्यप आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *