अमरीश
नगर निगम क्षेत्र में मांस मदिरा की बिक्री पर लगाया जाए प्रतिबंध-पंडित अधीर कौशिक
हरिद्वार, 6 फरवरी। देवभूमि भैरव सेना संगठन की चिंतन बैठक का आयोजन ज्वालापुर स्थित पंजाबी धर्मशाला में किया गया। बैठक में संगठन के केंद्रीय मंत्री संदीप खत्री, संरक्षक पंडित अधीर कौशिक, देहरादून जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक में दर्जनों युवाओं ने देवभूमि भैरव सेना संगठन की सदस्यता ली। संचालन शहर अध्यक्ष बख्शी चौहान ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि हरिद्वार रूड़की हाईवे पर घनी आबादी और नगर निगम की सीमा में संचालित शराब के ठेके को अन्यत्र शिफ्ट किए जाने के लिए संगठन की और से प्रशासन को जिला आबकारी को ज्ञापन दिय गया था। लेकिन अब तक भी ठेका अन्यत्र श्फ्टि नहीं किया गया।
ठेके की वजह से आसपास स्थित स्कूलों के छात्रों और कालोनियों की महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि ठेका हटाए जाने की मांग करने पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें और संगठन के पदाधिकरियों को परेशान किया जा रहा है। जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि नगर निगम बाॅयलाॅज का पालन सुनिश्चित किया जाए। मांस मदिरा की बिक्री पूर्ण रूप से बंद होनी चाहिए। चरणजीत पाहवा हिंदू हितों को लेकर काम कर रहे हैं। लेकिन षड़यंत्र के तहत कुछ लोग उन्हें बदनाम करना चाहिते हैं। जिसनके मसंूबे कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे।

बैठक में जिला कोषाध्यक्ष सत्येंद्र यादव, शहर महामंत्री संजय मेहरा, शहर मंत्री अनिल सैनी, युवा नेता विक्की चौहान, लव चौहान, मोहित सैनी, सचिन चौहान, श्याम सुंदर शर्मा, विजेंद्र पवार, अनुज कौशिक, विशाल प्रजापति, अनुराग गुप्ता, मुकेश गुप्ता, विराट, अमरीश गोयल, पारस चौहान, विशाल गौड, सोनी प्रजापति, मोहित सैनी, रवि चावला, अनु चौहान, हिमांशु, शंकरलाल, जयपाल, राहुल प्रजापति, चंद्रपाल गिरी, दीपक, सुभाष कुमार, राजेंद्र चौधरी, समकित चौधरी, अंकुश धीमान, सुभाष गुप्ता, सोनू, विष्णु राजपूत, अंकित राजपूत, नितिन खंडूरी, मनोज मिश्रा, पंकज राठी, दिनेश विनीत, मधुसूदन चौहान, मोहन शर्मा, अशोक कुमार, शिवम, विनय प्रजापति, सुभाष, विशाल सूद, सचिन, वंश, विकास गुप्ता, सूरज आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।