वरिष्ठ चिकित्सक डा. शाह को मिला विशेषज्ञ डॉक्टरों का साथ, चेरिटेबल हॉस्पिटल में लगाया कैंप

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार,21 अगस्त। के जाने-माने वरिष्ठ चिकित्सक डा. संजय शाह के नेतृत्व में शंकर आश्रम स्थित स्वामी राम प्रकाश चेरिटेबल हॉस्पिटल अब विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा रहा है। इसी क्रम में रविवार को मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, इसमें जाने माने हृदय और लंग ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डा. राहुल चंदोला, हरिद्वार के वरिष्ठ सर्जन डा. एनके अग्रवाल, वरिष्ठ हड्डी रोक विशेषज्ञ डा. नवीन अग्रोही और त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. आलोक कुमार ने अपनी सेवाएं दी।
डा. संजय शाह ने बताया कि हरिद्वार में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए डेढ़ साल पहले शंकर आश्रम में स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी के तत्वाधान में स्वामी राम प्रकाश चेरिटेबल हॉस्पिटल की शुरुआत की गई थी। अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं के अलावा विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओपीडी सफलता से चल रही है। साथ ही इनडोर मरीजों के लिए भी विशेष सुविधाओं वाले बैड उपलब्ध कराए गए हैं।

यही नहीं हर सप्ताह शनिवार और रविवार को देश के जाने-माने अस्पतालों से विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का आकर निशुल्क उपचार कर रहे हैं। अस्पताल ने कारोना काल में निशुल्क मरीजों का इलाज किया। उन्होंने कहा कि देश के बडे अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सकों, जिनके पास आम आदमी की पहुंच नहीं हो पाती है, वो चिकित्सक हर सप्ताह अस्पताल में आकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिनका लाभ हरिद्वार और आस-पास के इलाकों के लोगों को मिल रहा है।

दिल्ली मैक्स अस्पताल से आए वरिष्ठ हार्ट एवं लंग ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डा. राहुल चंदोला ने बताया कि अस्पताल में हर सप्ताह विशेषज्ञ चिकित्सक निशुल्क मरीजों को देख रहे हैं और इससे हरिद्वार को लोगों को बहुत फायदा हो रहा है और जरुरत को देखते हुए भविष्य में अस्पताल की सेवाओं का और ज्यादा विस्तार किया जा रहा है। अस्तपाल की सेवाओं के बारे ज्यादा से ज्यादा जनता तक जानकारी पहुंचाने पर भी विचार किया गया।

सुनील अरोडा ने कहा कि कैप के माध्यम से मरीजों को लाभ प्राप्त हो जाता है। विशेषज्ञ चिकित्सक की देख रेख मे कैप के लाभ का अवसर मरीजों को मिल जाता है। समय रहते बिमारियों का उपचार होना चाहिए छोटी बिमारी कभी भी बडा रूप ले लेती है। सभी को शरीर के प्रति जागरूक रहना चाहिए। बैठक में डा. बीडी जोशी, एडवोकेट उत्तम सिंह चैहान, समाजसेवी सुनील अरोडा, समाजसेवी भूपेंद्र सिंह, डा. योगेश, नीति धीमान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *