सीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 29 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ चंद्राचार्य चैक पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर पद से त्यागपत्र देने की मांग की। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ उच्च न्यायालय सीबीआई जांच के आदेश दिए जाने के बाद उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री को नैतिक आधार पर पद से त्यागपत्र देकर जांच में सहयोग करना चाहिए।

राज्य गठन के बाद यह पहला मामला है जब पद पर रहते हुए किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ न्यायालय ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री को पद की गरिमा को समझते हुए स्वयं ही त्यागपत्र देकर सीबीआई जांच में सहयोग करना चाहिए। पूर्व विधानसभा प्रभारी अनिल सती ने कहा कि सीबीआई जांच के डर से सरकार के सर्वोच्च न्यायालय जाने से स्पष्ट है कि मामला बेहद गंभीर है। यदि मुख्यमंत्री को लगता है कि उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप निराधार है तो फिर उन्हें सीबीआई जांच का सामना कर पूरा सहयोग करना चाहिए। लेकिन सरकार पूरे प्रकरण की लीपापोती में लग गयी है।

जीरो टालरेंस की बात करने वाली त्रिवेंद्र रावत सरकार अपना नैतिक आधार खो चुकी है। सत्ताधारी दल के विधायक भी भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं। ऐसे में सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नही है। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री त्यागपत्र नहीं देते हैं तो आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता लगातार सड़कों पर उतरकर मामले को जनता के बीच ले जाने का काम करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में पवन कुमार, अर्जुन सिंह, राकेश लोहट, एडवोकेट सचिन बेदी, संजू नारंग, ममता सिंह, गीता देवी, राकेश यादव, प्रवीण कुमार, सुरेश कुमार, शाह अब्बास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *